कोरोना महामारी को देखते हुए प्रधान मंत्री मोदी जी ने देश में लॉक डाउन कर दिया था | लॉक डाउन के चलते केंद्र सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगो के लिए राहत दी थी | इसमें किसान ,बुजर्ग ,महिलाएं अन्य सभी वर्गों को मदद की घोषणा की थी |Jan Dhan Khata आप घर बैठे जन -धन अकाउंट में चेक कर सकते है बैलेंस। जाने पूरी जानकारी।
इस आर्टिकल में हमने जो भी जानकारी दी है वह न्यूज़ पेपर या मीडिया से वेरीफाई करके प्रोवाइड की है |
और हमने इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार का पेमेंट नहीं लिया है | एक बात और है आज कल बैंक के नाम पर फ्रॉड बहुत चल रहा है | मै आप को बता दू की बैंक से आपके पास कभी नहीं आता है अगर ऐसा आपके पास कोई फ़ोन आता है और बोले की आपका ATM CARD बंद हो गया है | ऐसी कॉल फ्राड होती है
#Stay Home #Stay Safe
अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों से साथ साझा करें। और साथ में कमेंट करके बताये की आपको क्या प्रॉब्लम थी। क्या आपकी प्रॉब्लम इस पोस्ट को पड़ने के बाद हल हुई कि नहीं।
सरकार ने देश की महिलाओ के लिए घोषणा की थी कि जिन महिलाओ ने Jan Dhan Khata खुलवाया था उन सभी महिलाओ के खाते में 3 महीनो तक 500 -500 रुपए भेजे जायेगे। और साथ में जिन लोगो ने उज्जवल योजना के अंतर्गत सिलेंडर लिए थे। उन सभी लोगो के बैंक अकाउंट में तीन महीने तक सिलेंडर का पैसा मिलेगा। उसको भी आप चेक कर सकते है।
सरकार ने अब Jan Dhan Khata में पैसा भेजना स्टार्ट कर दिया है | लेकिन लॉक डाउन की वजह से बैंक आने -जाने में प्रॉब्लम हो रही है तो आप घर बैठे पता लगा सकते है की पैसे आये है या नहीं |
आप घर बैठे इन 2 तरीको से बैंक बैलेंस चेक कर सकते है
-
मोबाइल से पता करे -
अगर आपका मोबाइल नंबर बैंक में पहले ही रजिस्टर करा दिया था | तो आप उसी नंबर से मिस्स्कॉल करके बैंक बैलेंस पता कर सकते हो | जिस बैंक में आपका खाता है उस बैंक के नंबर पर मिसकॉल करके बैंक बैलेंस चेक कर सकते है | नीचे दिए गए नंबर को ध्यान से देखे |
जैसे -
भारतीय स्टेट बैंक के लिए 1800112211 पर,सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के लिए 95552444442 पर मिसकॉल करके अन्य बैंक के लिए नीचे इमेज को देखे |
-
वेबसाइट (PFMS Portal ) से - Click
अगर आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर नहीं है और अपने बैंक का बैलेंस चेक करना चाहते है तो इस वेबसाइट पर जा कर अपने बैंक का लेटेस्ट ट्रांजीशन चेक कर सकते है |
ये भी पढ़े - PM केयर फण्ड क्या है और कैसे काम करता है
सबसे पहले ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करे | उसके बाद Know Your Payment पर क्लिक करें | एक नई पेज ओपन होगी जिसमे आप से बैंक का नाम और अकाउंट नंबर मांगा जायेगा इसके साथ एक कैप्चा कोड भी भरना होगा फिर सबमिट पर क्लिक करे |
![]() |
बैंक बैलेंस चेक |
इस आर्टिकल में हमने जो भी जानकारी दी है वह न्यूज़ पेपर या मीडिया से वेरीफाई करके प्रोवाइड की है |
और हमने इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार का पेमेंट नहीं लिया है | एक बात और है आज कल बैंक के नाम पर फ्रॉड बहुत चल रहा है | मै आप को बता दू की बैंक से आपके पास कभी नहीं आता है अगर ऐसा आपके पास कोई फ़ोन आता है और बोले की आपका ATM CARD बंद हो गया है | ऐसी कॉल फ्राड होती है
#Stay Home #Stay Safe
अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों से साथ साझा करें। और साथ में कमेंट करके बताये की आपको क्या प्रॉब्लम थी। क्या आपकी प्रॉब्लम इस पोस्ट को पड़ने के बाद हल हुई कि नहीं।
3 टिप्पणियां
Bahut Acchi jankari Hai. thanks for Shering good information with us
जवाब देंहटाएंyour welcome, I enjoy helping so
हटाएंNice post Jankari dene ke liye thanks👁️🗨️👁️🗨️
जवाब देंहटाएंPlease do not enter spam link in the comment box