नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको Bank Fraud से बचने के लिए कुछ टिप्स शेयर करना चाहुगा जो की आपको फ्रॉड से बचने में मददगार साबित होग,KYC के नाम पर अपना बैंक डिटेल्स देने से कैसे बचे।
आज के इस दौर में हम सभी के पास Bank Account होगा और साथ में ATM Card भी और जानकारी के अभाव के चलते हम Bank से जुडी जानकरी दुसरो तक शेयर कर देते है जाने अनजाने में यह भूल हो ही जाती है |
Bank Fraud कैसे होता है ?
सभी बैंको ने अपने ग्राहकों के मोबाइल नंबर अपने बैंक में लिंक करवा रखे है | जो मोबाइल नंबर आपने बैंक में लिंक कराया है उसी नंबर पर कॉल आता है | और बोलते है की हम इस बैंक से बोल रहे है आपकी KYC नहीं हुई है KYC कराने के लिए आधार कार्ड नंबर पूछेंगे और फिर एक OTP आती है उसको पूछते है | इतना सब होने तक आपके अकाउंट से पैसे निकल चुके होते है |
Bank Fraud से कैसे बचें -
- सबसे पहले जो मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक है उस नंबर को किसी भी सोशल मीडिया पर प्रयोग न करे।
- आप ऐसी किसी भी URL पर क्लिक न करे जिसमे https न हो।
- आपका जिस भी बैंक में अकॉउंट हो उस बैंक से आपको कभी कॉल नहीं आता है। ऐसा होता है तो उसे इग्नोर करे।
- ATM Card ,KYC, BANK लोन आदि जैसी सुभिदाओ के लिए बैंक की तरफ से कोई कॉल नहीं आता है। इन सभी सुभिधाओ के लिए बैंक हमेशा SMS ही भेजेगी। अगर ऐसा कोई कॉल आता है तो उसको कोई भी जानकारी न दें।
- अगर आप UPI से लेनदेन करते है तो अपने मोबाइल में Playstore के अलावा किसी और लिंक से APP इनस्टॉल न करे।
Bank Fraud का उदाहरण-
भावना नाम की एक औरत के पास एक कॉल आया कि आपने बैंक खाते से पिछले 6 महीनो से कोई लेनदेन नहीं किया है कॉल करने वाले ने खुद को बैंक कर्मचारी बताते हुए कहा कि KYC अपडेट नहीं किया तो बैंक खाता ब्लॉक हो जायेगा। उसे दुबरा चालू रखने के लिए बैंक के चक्कर लगाने पड़ेगे इस लिए आप की KYC में फ़ोन से ही कर देता हु ऐसा करने पर भावना का बैंक से मैसेज आया की 10000 रूपए डेबिट हो चुके है। ऐसे फ्रॉड से बचे और अपने जानने वालो को भी बचाए।
उम्मीद करते है कि बैंक फ्रॉड से बचने के बारे में जो बताया है आप अच्छे से समझ गए होंगे। जानकारी कैसी लगी नीचे कमेंट करके बताये और सोशल मीडिया पर शेयर करें।
0 टिप्पणियां
Please do not enter spam link in the comment box