Business Ideas in Hindi With Low Investment . आज के युवा इस लॉकडाउन में कम पैसा लगाकर अधिक फायदा वाला बिज़नेस शुरू कैसे करें । कम पूंजी लगाकर कोनसा बिज़नेस शुरू कर सकते है। छोटे बिज़नेस जो हम अपने गांव या शहर में शुरू कर सकते है। इन सभी के बारे में हम बात करेंगे।घर बैठे इस लॉकडाउन में कम पैसा लगा कर अधिक मुनाफा वाले व्यवसाय कोनसे है जानिए इस आर्टिकल में।
आज कल के नौजवान जिनकी उम्र 20 से 30 के बीच है। उनका सबसे ज्यादा पूछा जाने वाला सवाल यही रहता है कि हम कम पैसे में कोनसा बिज़नेस शुरू कर सकते है। तो आज हम ऐसी सवाल का जबाव देने के लिए इस पोस्ट को लिखा है।लॉकडाउन में ज्यादा पैसा कमाना वाले बिज़नेस आईडिया जो कम पूजीं में शुरू कर सकते है।
जायदातर लोग अब किसी दूसरे की नौकरी के बजाय अपना खुद का काम करना चाहते है। लेकिन पैसे न होने के चलते या जायदा पैसा न होने के कारण वह अपना निर्णय बदल लेते है। उन लोगो की तरह बहुत सारे लोग नौकरी की तरफ अपना हाथ आजमाते है। और सोचते है कि नौकरी करके पैसा जमा करके बिज़नेस शुरू करेंगे।
ऐसा बहुत कम लोग कर पाते है। और कई सारे लोग उसी 9 से 5 वाली जॉब में बंधकर रह जाते है। लेकिन अब में आपको ऐसे बिज़नेस आइडियाज ( Business Ideas ) बताने जा रहा हु जिसमे आपको ज्यादा पैसा नहीं लगाना पड़ेगा।
जो में यह बिज़नेस बताने जा रहा हूँ। वह ऐसे बिज़नेस है जिनको Student , Young People दोनों कर सकते है। तथा फुल टाइम या पार्ट टाइम भी कर सकते है।
![]() |
Business Ideas In Hindi |
आज कल के नौजवान जिनकी उम्र 20 से 30 के बीच है। उनका सबसे ज्यादा पूछा जाने वाला सवाल यही रहता है कि हम कम पैसे में कोनसा बिज़नेस शुरू कर सकते है। तो आज हम ऐसी सवाल का जबाव देने के लिए इस पोस्ट को लिखा है।लॉकडाउन में ज्यादा पैसा कमाना वाले बिज़नेस आईडिया जो कम पूजीं में शुरू कर सकते है।
जायदातर लोग अब किसी दूसरे की नौकरी के बजाय अपना खुद का काम करना चाहते है। लेकिन पैसे न होने के चलते या जायदा पैसा न होने के कारण वह अपना निर्णय बदल लेते है। उन लोगो की तरह बहुत सारे लोग नौकरी की तरफ अपना हाथ आजमाते है। और सोचते है कि नौकरी करके पैसा जमा करके बिज़नेस शुरू करेंगे।
ऐसा बहुत कम लोग कर पाते है। और कई सारे लोग उसी 9 से 5 वाली जॉब में बंधकर रह जाते है। लेकिन अब में आपको ऐसे बिज़नेस आइडियाज ( Business Ideas ) बताने जा रहा हु जिसमे आपको ज्यादा पैसा नहीं लगाना पड़ेगा।
जो में यह बिज़नेस बताने जा रहा हूँ। वह ऐसे बिज़नेस है जिनको Student , Young People दोनों कर सकते है। तथा फुल टाइम या पार्ट टाइम भी कर सकते है।
Small Business Ideas With Low Investment In Hindi
में आपको कुछ ऐसे Best Business Ideas With Low Investment के साथ आप शुरू कर सकते है। और अच्छा खासा लाभ ले सकते हो। इसमें में जो भी बिज़नेस आइडियाज शेयर कर रहा हूँ वह ज्यादातर स्टूडेंट को ध्यान में रख कर बताये गए है
Low Investment Business Ideas List -
1. घर पर बच्चो को पढ़ाना (Home Tuition )-
अगर आप टीचिंग का शोक रखते है। तो आपके लिए यह बिज़नेस बहुत ही फायदेमंद साबित होगा। इसमें आपको बच्चो को घर पढ़ाना या बच्चे के घर जाकर पढ़ाना दोनों ही तरीके से आप पैसा कमा सकते है। यह बिज़नेस आप पढ़ने के साथ साथ कर सकते है।
इससे आपके पढ़ाई में भी मदद मिलेगी और जब तक आप अपनी पढ़ाई पूरी करेंगे तब तक आप अच्छा खासा पैसा कमा कर इसी Field में अपना Carrier बना सकते है।
यह बिज़नेस ऐसा है। इसमें आप को सबसे कम इन्वेस्टमेंट करना होगा और इनकम भी जल्दी शुरू हो जाएगी। अगर आपने अभी 10 वी या 12 वी पास की है। तो आप अभी से अपने जूनियरस को पढ़ा सकते है। साथ में अपना पॉकेट मनी का खर्चा निकल सकते है। शुरूआती दिनों में आपके पास एक अच्छा मौका है।
2. आर्टिकल लिखकर (Blogging )-
अगर आपको लिखने का ज्यादा शोक है। या राइटर हो और नए -नए चीजो के बारे में जानने की रूचि रखते है। तो आप ब्लॉग्गिंग के फील्ड में अपना कॅरियर बना सकते है।
इसके लिए आपके पास एक Laptop या PC ( Personal Computer ) और एक हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा होनी चाहिए।
ब्लॉग्गिंग करने के लिए आपको सबसे पहले Blogger पर अकाउंट बनाना होगा। फिर उसके बाद आप यूट्यूब या किसी वेबसाइट से ब्लॉग्गिंग के बारे में A to Z सीख ले।
उसके बाद आप अपना ब्लॉग बना पर Google Adsense का अप्रूवल ले कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। लेकिन यह एक लॉन्ग टर्म प्रोसेस है।
इसलिए आपसे निवेदन है की आप इस बिज़नेस अभी आये जब आपके पास टाइम की कोई कमी न हो। क्योकि इस बिज़नेस में शुरुआत के दिनों आपकी कोई इनकम नहीं होगी।
आपको पसेंस रखना होगा कम से कम 3 से 4 महीने आपको Learning पर फोकस देना है Earning तो बाद में अपने आप ही होने लगेगी।
3. वीडियो बनाकर ( Youtuber )
अगर आपको वीडियो बनाने और एडिटिंग का शोक रखते है। तो आप बेफिक्र होकर यूट्यूब के लिए वीडियो बना कर पैसे कमा सकते है।
इस बिज़नेस में आपको शरुआती दिनों में बहुत कुछ झेलना पड़ सकता है। चाहे वह किसी के द्वारा किये गए नॉनसेन्स कमेंट या महोल्ला वालो द्वारा किय गए टिप्पणियां। आपको इन सब को इग्नोर करके चलना होगा तभी आप इस फील्ड में आगे बढ़ सकते है।
यूट्यूब से आपको गूगल एडसेंसे के द्वारा पैसा मिलता है। साथ आप स्पोंसरशिप से भी पैसा कमा सकते है। लेकिन यह तभी संभव है जब आप Continue Video Upload करेंगे तो आप 6 महीने के भीतर ही यूट्यूब से पैसा मिलना स्टार्ट हो जायेगा।
ये भी एक लॉन्ग टर्म बिज़नेस है। इसमें आपको शुरूआती दिनों में आप पार्ट टाइम कर सकते है। जब आप कुछ कमाने लग जाय तब आप फुल टाइम कर सकते है।
![]() |
Home Tuition Business |
अगर आप टीचिंग का शोक रखते है। तो आपके लिए यह बिज़नेस बहुत ही फायदेमंद साबित होगा। इसमें आपको बच्चो को घर पढ़ाना या बच्चे के घर जाकर पढ़ाना दोनों ही तरीके से आप पैसा कमा सकते है। यह बिज़नेस आप पढ़ने के साथ साथ कर सकते है।
इससे आपके पढ़ाई में भी मदद मिलेगी और जब तक आप अपनी पढ़ाई पूरी करेंगे तब तक आप अच्छा खासा पैसा कमा कर इसी Field में अपना Carrier बना सकते है।
यह बिज़नेस ऐसा है। इसमें आप को सबसे कम इन्वेस्टमेंट करना होगा और इनकम भी जल्दी शुरू हो जाएगी। अगर आपने अभी 10 वी या 12 वी पास की है। तो आप अभी से अपने जूनियरस को पढ़ा सकते है। साथ में अपना पॉकेट मनी का खर्चा निकल सकते है। शुरूआती दिनों में आपके पास एक अच्छा मौका है।
![]() |
Blogging Business Idea |
अगर आपको लिखने का ज्यादा शोक है। या राइटर हो और नए -नए चीजो के बारे में जानने की रूचि रखते है। तो आप ब्लॉग्गिंग के फील्ड में अपना कॅरियर बना सकते है।
इसके लिए आपके पास एक Laptop या PC ( Personal Computer ) और एक हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा होनी चाहिए।
ब्लॉग्गिंग करने के लिए आपको सबसे पहले Blogger पर अकाउंट बनाना होगा। फिर उसके बाद आप यूट्यूब या किसी वेबसाइट से ब्लॉग्गिंग के बारे में A to Z सीख ले।
उसके बाद आप अपना ब्लॉग बना पर Google Adsense का अप्रूवल ले कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। लेकिन यह एक लॉन्ग टर्म प्रोसेस है।
इसलिए आपसे निवेदन है की आप इस बिज़नेस अभी आये जब आपके पास टाइम की कोई कमी न हो। क्योकि इस बिज़नेस में शुरुआत के दिनों आपकी कोई इनकम नहीं होगी।
आपको पसेंस रखना होगा कम से कम 3 से 4 महीने आपको Learning पर फोकस देना है Earning तो बाद में अपने आप ही होने लगेगी।
3. वीडियो बनाकर ( Youtuber )
![]() |
Youtube Video Business |
अगर आपको वीडियो बनाने और एडिटिंग का शोक रखते है। तो आप बेफिक्र होकर यूट्यूब के लिए वीडियो बना कर पैसे कमा सकते है।
इस बिज़नेस में आपको शरुआती दिनों में बहुत कुछ झेलना पड़ सकता है। चाहे वह किसी के द्वारा किये गए नॉनसेन्स कमेंट या महोल्ला वालो द्वारा किय गए टिप्पणियां। आपको इन सब को इग्नोर करके चलना होगा तभी आप इस फील्ड में आगे बढ़ सकते है।
यूट्यूब से आपको गूगल एडसेंसे के द्वारा पैसा मिलता है। साथ आप स्पोंसरशिप से भी पैसा कमा सकते है। लेकिन यह तभी संभव है जब आप Continue Video Upload करेंगे तो आप 6 महीने के भीतर ही यूट्यूब से पैसा मिलना स्टार्ट हो जायेगा।
ये भी एक लॉन्ग टर्म बिज़नेस है। इसमें आपको शुरूआती दिनों में आप पार्ट टाइम कर सकते है। जब आप कुछ कमाने लग जाय तब आप फुल टाइम कर सकते है।
4. ऑनलाइन सामान बेच कर (Affiliate Marketing )
![]() |
Affiliate Marketing Business फोटो सोर्स : Pixabay |
आज कल सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला बिज़नेस यही है जिसका नाम है Affiliate Marketing . इस बिज़नेस से आप महीने का 1 लाख से 10 लाख या उससे भी ज्यादा कमा सकते है।
एफिलिएट मार्केटिंग को सरल भाषा में समजे तो आप किसी कम्पनी के प्रोडेक्ट को सेल करेंगे कम्पनी आपको उसका कमिशन देगी।
सबसे ज्यादा कमिशन वर्चुअल प्रोडेक्ट पर मिलता है। जैसे - किसी भी कंपनी होस्टिंग आपने सेल की तो आपको उसमे 30 से 50 परसेंटेज तक कमिशन मिल जाता है।
आप ऐमज़ॉन ,फ्लिपकार्ट जैसी कपंनी के प्रोडेक्ट सोशल मीडिया पर शेयर करके आप वह पैसा कमा सकते है।
इसमें आपको कोई इन्वेस्टमेंट करने की जरुरत नहीं है। क्योकि इसमें आपको ऑनलाइन ही प्रोडेक्ट को सेल करना है। जिसमे आप महीने का 10 से 15 हजार शुरूआती दिनों में कमा सकते है।
अगर आपके किसी भी सोशल मीडिया हैंडल पर लाखो फोलोवेर्स है। तो आप आसानी से घर बैठे अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।
एफिलिएट मार्केटिंग को सरल भाषा में समजे तो आप किसी कम्पनी के प्रोडेक्ट को सेल करेंगे कम्पनी आपको उसका कमिशन देगी।
सबसे ज्यादा कमिशन वर्चुअल प्रोडेक्ट पर मिलता है। जैसे - किसी भी कंपनी होस्टिंग आपने सेल की तो आपको उसमे 30 से 50 परसेंटेज तक कमिशन मिल जाता है।
आप ऐमज़ॉन ,फ्लिपकार्ट जैसी कपंनी के प्रोडेक्ट सोशल मीडिया पर शेयर करके आप वह पैसा कमा सकते है।
इसमें आपको कोई इन्वेस्टमेंट करने की जरुरत नहीं है। क्योकि इसमें आपको ऑनलाइन ही प्रोडेक्ट को सेल करना है। जिसमे आप महीने का 10 से 15 हजार शुरूआती दिनों में कमा सकते है।
अगर आपके किसी भी सोशल मीडिया हैंडल पर लाखो फोलोवेर्स है। तो आप आसानी से घर बैठे अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।
2 टिप्पणियां
Thank sir right information
जवाब देंहटाएंRight information
जवाब देंहटाएंPlease do not enter spam link in the comment box