PPF Account Kya hai , PPF अकाउंट कैसे खोलें , PPF फुल फॉर्म क्या है। PPF अकाउंट खुलवाने से क्या फायदा होगा और पीपीएफ कैसे काम करता है। जाने पूरी जानकारी हिंदी में।
रोज के 100 रूपए जमा करने पर इस सरकारी स्कीम में 25 लाख रूपए हो जायेगे। लेकिन बहुत से लोगो को इस स्कीम के बारे में पता नहीं होता है। और वो लोग फायदा नहीं ले पाते है।
ज्यादातर लोग अपनी जॉब में इतना Busy हो जाते है कि वह फ्यूचर के बारे में सोचने का टाइम भी नहीं मिलता है। और फिर आगे जाकर उन्हें फाइनेंसियल प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है। जिससे कई लोग डिप्रेशन में चले जाते है। इससे बचने के लिए सरकार की इस स्कीम से आप 15 से 25 के बाद आपको कोई फाइनेंसियल दिक्कत नहीं होगी।
![]() |
PPF Account |
रोज के 100 रूपए जमा करने पर इस सरकारी स्कीम में 25 लाख रूपए हो जायेगे। लेकिन बहुत से लोगो को इस स्कीम के बारे में पता नहीं होता है। और वो लोग फायदा नहीं ले पाते है।
ज्यादातर लोग अपनी जॉब में इतना Busy हो जाते है कि वह फ्यूचर के बारे में सोचने का टाइम भी नहीं मिलता है। और फिर आगे जाकर उन्हें फाइनेंसियल प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है। जिससे कई लोग डिप्रेशन में चले जाते है। इससे बचने के लिए सरकार की इस स्कीम से आप 15 से 25 के बाद आपको कोई फाइनेंसियल दिक्कत नहीं होगी।
पीपीएफ का फुल-फॉर्म ( Full Form of PPF )
PPF का फुल फॉर्म "Public Provident Fund" होता है। हिंदी में इसका अर्थ "लोक भविष्य निधि " है।
PPF का फुल फॉर्म "Public Provident Fund" होता है। हिंदी में इसका अर्थ "लोक भविष्य निधि " है।
पीपीएफ की स्थापना कब हुई ( When was PPF established )
सन 1968 में भारत सरकार ने पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड की स्थापना की इसका मुख्य उद्देश्य यह है की जो लोग ऐसी जगह काम करते है जहा पर उनको PF या पेंशन का लाभ नहीं मिलता है। उन लोगो से लिए यह स्कीम काफी ज्यादा फायदे मंद है।
सन 1968 में भारत सरकार ने पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड की स्थापना की इसका मुख्य उद्देश्य यह है की जो लोग ऐसी जगह काम करते है जहा पर उनको PF या पेंशन का लाभ नहीं मिलता है। उन लोगो से लिए यह स्कीम काफी ज्यादा फायदे मंद है।
पीपीएफ स्कीम क्या है? ( What is PPF Scheme ) -
यह एक सरकारी स्कीम है। और ये पैसा सेविंग करने के लिए एक अच्छी स्कीम है। तथा इसमें जो पैसा सेविंग होगा उस पैसे पर कोई टैक्स नहीं लगता है। और ब्याज भी ज्यादा मिलता है 7 से 8 परसेंट के बीच ,इसलिए इस स्कीम में पैसा इंवेस्टमनेट करना काफी लाभदायक साबित होता है।
यह एक सरकारी स्कीम है। और ये पैसा सेविंग करने के लिए एक अच्छी स्कीम है। तथा इसमें जो पैसा सेविंग होगा उस पैसे पर कोई टैक्स नहीं लगता है। और ब्याज भी ज्यादा मिलता है 7 से 8 परसेंट के बीच ,इसलिए इस स्कीम में पैसा इंवेस्टमनेट करना काफी लाभदायक साबित होता है।
इस योजना में आपके के साथ कोई धोकेबाजी भी नहीं हो सकती क्योकि इस योजना को सरकार चलाती है। और सरकार ही ब्याज प्रोवाइड कराती है। इसलिए इस स्कीम में कोई फर्जीवाडा नहीं होगा।
पीपीएफ अकाउंट के लिए जरूरी बातें ( Important Point of PPF Account)
- PPF की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें भारत का कोई भी नागरिक अकाउंट खुलवा सकता है।
- चाहे वह Government Employ हो या Businessman ,Serviceman सब लोग इसमें अकाउंट खुलवा सकते है।
- इसमें उम्र का भी कोई बाउंडेशन नहीं है। चाहे बच्चा हो या जवान सभी इसमें अकाउंट खुलवा सकते है।
- इसमें एक आदमी सिर्फ एक ही अकाउंट खोल सकता है।
- इसमें एक से ज्यादा अकाउंट होने से आपका एक अकाउंट ब्लॉक कर दिया जायेगा और कोई ब्याज भी नहीं मिलेगा।
पीपीएफ अकाउंट में कितना निवेश करें ( How much to invest in PPF account)
- आप PPF अकाउंट में एक साल में कम से कम 500 रूपए एक बार या किस्तों में भी जमा कर सकते है।
- PPF Account की Maximum Limit 1.5 लाख तक एक साल में कर सकते है। आप इसको किस्तों में भी भर सकते है। कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगेगा।
- PPF का वित्त बर्ष 1 अप्रैल से 31 मार्च तक चलता है।
पीपीएफ अकाउंट लॉक -इन पीरियड (PPF account lock-in period )
पीपीएफ की maturity period बहुत लम्बा रहता है। इसमें आप 15 साल तक निवेश करने के बाद ही आप पैसा निकल सकते है।
अगर आपको बीच में पैसो की जरुरत पड़ती है तो आप इसमें से लोन के तोर पर कुछ अमाउंट निकाल सकते है। वो भी 7 साल निवेश करने के बाद आपको यह सुविधा मिलती है। की आप आंशिक निकासी कर सकते है अपने पीपीएफ अकाउंट से।
पीपीएफ में ब्याज की गणना ( Calculation of interest in PPF )
पीपीएफ एक सरकारी स्कीम है और सरकार इस पर काफी अच्छा ब्याज प्रोवाइड कराती है। ज्यादातर बैंक फिक्स्ड डिपोसिट पर ब्याज 6 परसेंट के लमसम रहता है। लेकिन वही पीपीएफ में ब्याज 7 से 8 परसेंट के बीच रहता है। सरकर इसको प्रत्येक तीन महीने बाद कम ज्यादा करती है। कभी 7.2 तो कभी 7.5 मिलता है। एक साल बाद आपको ब्याज पर भी ब्याज मिलता है। जिसको आम भाषा में ब्याज पे सियाज बोलते है।
पीपीएफ अकाउंट कहा खुलेगा ( Where will the PPF account open)
- इसके लिए आपको अपने सेविंग अकाउंट है उस ब्रांच में जाकर खुलवा सकते है। अगर आपके ब्राँच में यह सुविधा है।
- आप किसी नजदीकी पोस्ट ऑफिस जा कर भी अपना पीपीएफ अकाउंट खुलवा सकते है। लेकिन कुछ चुनिंदा पोस्ट ऑफिस में यह सुविधा उपलब्ध है।
पीपीएफ अकाउंट के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट ( Documents required for PPF account)
- अगर आपका उस ब्रांच में पहले से अकाउंट है तो आपको एक पासपोर्ट साइज फोटो और आईडी प्रूफ के तोर पर आधार कार्ड या पैनकार्ड और एड्रेस प्रूफ के तोर पर राशन कार्ड या बैंक पासबुक
- अगर आपका खाता नहीं है तो एक अकाउंट ओपनिंग फॉर्म ,के साथ आधार कार्ड ,पैनकार्ड राशन कार्ड और एक पासपोर्ट साइज फोटो
पीपीएफ कैलकुलेट कैसे करें ( How to calculate PPF )
इसके लिए आपको एक वेबसाइट पर जाना होगा जिसकी लिंक नीचे दी गई है PPF Check
अब एक पेज ओपन होगा जिसमे आपसे कुछ जानकारी पूछी जाएगी उसके बाद आपके सामने एक शो होगी उसमे फुल डिटेल्स मिल जाएगी।
अगर जानकारी से आपको कुछ फायदा हुआ हो या पहली बार आपको PPF के बारें में पता चला हो तो एक बार इस पोस्ट को अपने ऐसे दोस्तों में शेयर करें जिनसे उनको भी इस स्कीम का लाभ उन्हें भी मिल सके। यहाँ तक बने रहने के लिए आपका बहुत -बहुत धन्यबाद !
अगर जानकारी से आपको कुछ फायदा हुआ हो या पहली बार आपको PPF के बारें में पता चला हो तो एक बार इस पोस्ट को अपने ऐसे दोस्तों में शेयर करें जिनसे उनको भी इस स्कीम का लाभ उन्हें भी मिल सके। यहाँ तक बने रहने के लिए आपका बहुत -बहुत धन्यबाद !
0 टिप्पणियां
Please do not enter spam link in the comment box